66
चंडीगढ़, 18 सितंबर :कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत ङ्क्षसह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर ङ्क्षसह माली को सीआईए पुलिस मोहाली ने एक मामले को लेकर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मालविंदर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की थी जिसके चलते उन्हें देर रात पटियाला से उनके भाई की रिहायश से गिरफ्तार किया गया। मालविंदर सिंह के खिलाफ एयरोसिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। मालविंदर को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया।