मनाली, 31 मार्च 2025: हिमाचल प्रदेश के मनाली के पास स्थित ऐतिहासिक नग्गर कैसल जल्द ही एक नए और आकर्षक रूप में पर्यटकों का स्वागत करेगा। पर्यटन विभाग ने इस पुराने किले के पुनर्निर्माण की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद यह न सिर्फ अपनी पुरानी शान को बरकरार रखेगा, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगा। यह खबर उन लाखों पर्यटकों के लिए खुशखबरी है, जो हर साल मनाली और इसके आसपास के इलाकों की सैर के लिए आते हैं।
एडीबी के सहयोग से होगा विकास
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने बताया कि नग्गर कैसल के नवीनीकरण का काम एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की फंडिंग से किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 11 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद नग्गर कैसल को पर्यटकों के लिए और बेहतर बनाना है। इसके लिए पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा और एक वेलनेस सेंटर भी शुरू होगा, ताकि लोग यहां प्रकृति के बीच सुकून और सेहत का अनुभव ले सकें।”
सुनयना शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि नवीनीकरण के चलते नग्गर कैसल को अभी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। अगले दो साल में इसका सारा काम पूरा करने की योजना है। उन्होंने बताया, “टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बहुत जल्द नग्गर कैसल में बदलाव का काम शुरू हो जाएगा।” दो साल बाद जब यह दोबारा खुलेगा, तो पर्यटकों को एक नया और शानदार अनुभव मिलेगा।
ये भी देखे: बद्दी में लगी भीषण आग, 19 झुग्गियाँ राख, 3 साल की बच्ची जिंदा जली