मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया बांगलादेश मेंं हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन

by TheUnmuteHindi
मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया बांगलादेश मेंं हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन

नई दिल्ली, 17 अगस्त : बांगलादेश में देश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा व सुरक्षा का आश्वासन बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके उन्हें दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बांग्लादेश की सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने फोन किया था। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा व सुरक्षा का आश्वासन दिया।

You may also like