तरनतारन में भारी मात्रा में हथियार बरामद, पाकिस्तान से हथियार मंगाने वाला गैंग का पर्दाफाश, 3 गुर्गे गिरफ्तार

by Manu
नोएडा पुलिस

तरनतारन, 22 जनवरी 2026: पंजाब के तरनतारन जिले में CIA स्टाफ पुलिस ने गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के एक सक्रिय मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह गैंग ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से हथियार और गोला-बारूद मंगवाने में लगा हुआ था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-पाक बॉर्डर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ सुखा गिल पुत्र रणजीत सिंह, निवासी तलवंडी मसंदां सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपा पुत्र साहिब सिंह, निवासी ढलीरी और मान सिंह उर्फ माहना पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी ढलीरी के रूप में हुई है।

इनके कब्जे से पुलिस ने 30 बोर की 2 पिस्तौलें (मैगजीन सहित), AK-47 राइफल की 2 मैगजीन और AK-47 के 20 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। बरामदगी खालरा थाने के क्षेत्र में हुई। पुलिस ने खालरा थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

CIA स्टाफ तरनतारन ने तीनों आरोपियों को माननीय कोर्ट से रिमांड पर लिया है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी देखे: BIG NEWS: फगवाड़ा में CIA की पूरी टीम हुई गिरफ्तार, रिश्वत लेने का आरोप

You may also like