पाकबड़ा में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, पुलिस ने हथियार जब्त कर 2 तस्करों को दबोचा

by Manu
पाकबड़ा पुलिस

पाकबड़ा, 03 अक्तूबर 2025: उत्तर प्रदेश के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के एक बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है। गश्त के दौरान छापेमारी में दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 8 तमंचे व हथियार बनाने का भारी सामान बरामद हुआ। ये गिरोह संभल, रामपुर और बरेली से ऑर्डर लेकर तमंचे तैयार करता था, और हर नली 5 से 10 हजार रुपये में बेचता था।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में सरवर हुसैन (भोला नगला, थाना टांडा, रामपुर) और जहीरुल (ईदगाह के पीछे, पाकबड़ा) शामिल हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में इन दोनों ने कबूल किया कि वे इलाके में फैले नेटवर्क के लिए हथियार सप्लाई करते थे। पुलिस ने आठ तमंचों के अलावा अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।

अभी दोनों से सख्ती से पूछताछ चल रही है। पुलिस उनके संपर्कों की तहकीकात में जुट गई है।

ये भी देखे: गाजियाबाद जिला बदर युवक की मारपीट में मौत, लापरवाही पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

You may also like