सेहत मंत्री द्वारा पटियाला को और सुंदर और बेहतर बनाने के लिए समाज सेवीं संस्थाओं के साथ बैठक

डा. बलबीर सिंह के अधिकारियों को सखत निर्देश, एन.जी.ओज की तरफ से उठाए मसले तुरंत हल हों

by TheUnmuteHindi
सेहत मंत्री द्वारा पटियाला को और सुंदर और बेहतर बनाने के लिए समाज सेवीं संस्थाओं के साथ बैठक

सेहत मंत्री द्वारा पटियाला को और सुंदर और बेहतर बनाने के लिए समाज सेवीं संस्थाओं के साथ बैठक
– डा. बलबीर सिंह के अधिकारियों को सखत निर्देश, एन.जी.ओज की तरफ से उठाए मसले तुरंत हल हों
– पटियाला की बेहतरी के लिए अन्य भी समाज सेवीं संस्थाएं अपनी भूमिका निभाएं- डा. बलबीर सिंह
पटियाला : पंजाब के सेहत व परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज पटियाला की बेहतरी और शहर को और सुंदर बनाने के लिए शहर की अहम समाज सेवीं संस्थाओं के साथ बैठक करके मसले सुने और सुझाव प्राप्त किये। उन्होंने जिला अधिकारियों को सखत निर्देश दिए कि एन. जी. ओज की तरफ से उठाए गए मसले तुरंत हल किए जाएं और दिए गए सुझाव पर भी अमल करना यकीनी बनाया जाये। इस मौके उन के साथ डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव समेत अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह, जिन के पास मैडीकल शिक्षा और खोज विभाग भी है, ने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की यह सोच है कि पटियाला शहर में पिछली सरकारों समय जो कोई कमियां रह गई हैं, वह दूर करके पटियाला को पंजाब का सबसे बेहतर और विकसित शहर बनाया जाए, इस लिए वह समाज सेवीं संस्थाओं को साथ लेकर चल रहे हैं। उन्होंने अन्य समाज सेवीं संस्थाओं को भी न्योता दिया कि वह भी पटियाला शहर की बेहतरी के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आएं।
डा. बलबीर सिंह ने जन हित समिति, पटियाला अवर प्राइड, हैल्थ अवेरनैस सोसायटी, पटियाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, यूथ फेडरेशन आफ इंडिया, श्री परशुराम ब्रहामण सभा, एस.डी.के.एस. आदि एन. जी. ओज के प्रतिनिधिओं की तरफ से उठाए गए शहर सम्बन्धित अलग- अलग मसले गंभीरता के साथ सुने। उन्होंने इन मसलों बारे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही हल करने के निर्देश दिए।
इस बैठक दौरान एन. जी. ओज ने शहर में ट्रैफिक की दिक्कतों, साफ- सफाई, पार्कों की संभाल- संभाल, अलग- अलग अधूरे विकास प्रोजैकट, सडक़ों की मुरम्मत, आवारा पशुओं और गलियों के कुत्तों, काली देवी मंदिर के साथ सम्बन्धित मसले, गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और मंदिर नजदीक पैदल पुल पर लगाए गए एसकेलेटर के साथ चलने बारे, शहर में वाहनों की पार्किंग, बारांदरी की मुश्किलें, शहर अंदरूनी स्कूलों के कारण जाम होती सडक़ें, नये बस अड्डे नजदीक लगता जाम, नई बन रही सरहिंद रोड़ पर कालोनियों के रास्ते, सडक़ें किनारे वृक्षों की छंगाई, नए पेड़ लगाने, नशों और स्कूटर- मोटरसाइकिल चोरियों की वारदातें आदि के मसले उठाए।
सेहत मंत्री ने कहा कि वह पटियाला की बेहतरी के लिए ऐसीं मीटिंगें नियमित रूप में करते रहेंगे। उन्हों ने इस दौरान नगर निगम, पीडीए, जल सप्लाई, ग्रामीण विकास, लोक निर्माण, जंगलात, स्कूल शिक्षा, मंडी बोर्ड समेत अय अलग- अलग विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वह पटियाला देहाती हलके साथ सम्बन्धित अपने प्रोजैकट बना कर लाएं, जिससे इनको के पास करवा कर लोगों को पेश मुश्किलों का हल करने और विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएं। इस बैठक मौके ए.डी.सीज ईशा सिंगल, नवरीत कौर सेखों, पी.डी.ए. के ए.सी.ए. जशनप्रीत कौर गिल, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर बबनदीप सिंह वालिया व दीपजोत कौर, एस. डी. एम. मनजीत कौर, सहायक कमिश्नर (ज) रिचा गोयल, डी. एस. पी. मनोज गोरसी, कार्यकारी सिवल सर्जन डा. जगपालइन्दर सिंह समेत पार्षद जसबीर सिंह गांधी, हरी चंद बांसल, जगतार सिंह जगी आदि मौजूद थे।

You may also like