Gurdaspur News: गुरदासपुर पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर की टांग पर लगी गोली

by Manu
पुलिस मुठभेड़

गुरदासपुर, 22 जुलाई 2025: गुरदासपुर में बबरी बाईपास और नबीपुर के बीच गंदे नाले के रास्ते पर पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गैंगस्टर की टांग में गोली लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसएसपी आदित्य ने बताया कि पुलिस को एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया और दूसरी टीम ने घेराबंदी कर दी। गंदे नाले के रास्ते पर पहुंचकर गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से राहुल घायल हो गया।

मुठभेड़ के बाद गुरदासपुर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया। ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी ताकि उसके साथियों का पता लगाया जा सके।

ये भी देखे: पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच में मुठभेड़, एक गैंगस्टर सहित SHO घायल

You may also like