अश्लील कंटेंट पर सरकार का सबसे बड़ा एक्शन, Ullu समेत 25 ऐप्स पर लगाया बैन

by Manu
Ullu

नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025: केंद्र सरकार ने आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। उल्लू (Ullu), ALTT, देसीफ्लिक्स (Desiflix), बिग शॉट्स (Big Shots) जैसे प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप्स को पोर्नोग्राफिक सामग्री और आपत्तिजनक विज्ञापनों के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिए हैं कि वे इन ऐप्स और संबंधित वेबसाइट्स को अपने सर्वर से ब्लॉक करें और इनकी सार्वजनिक पहुंच को तत्काल प्रभाव से बंद करें। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294, और इनडिसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रॉहिबिशन) एक्ट, 1986 की धारा 4 के उल्लंघन के आधार पर की गई है।

इन ऐप्स पर लगाया गया बैन

स्टोरीबोर्ड18 की रिपोर्ट के अनुसार, बैन किए गए ऐप्स में उल्लू (Ullu), ALTT, बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाओ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनियो, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियानएक्स वीआईपी, फ्यूजी, मोजीफ्लिक्स, और ट्राईफ्लिक्स शामिल हैं।

ये भी देखे: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन हुए, अब तक कुल 14 गाने बैन

You may also like