फरीदाबाद में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर ED की रेड, कार्रवाई पर करण सिंह दलाल ने दी तीखी प्रतिक्रिया

by Manu
करण सिंह दलाल

फरीदाबाद, 15 जनवरी 2026: हरियाणा के फरीदाबाद में आज सुबह ED की टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह के सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा। कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है।

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे “बीजेपी की कायराना हरकत” करार देते हुए कहा कि भाजपा लगातार ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक दबाव की राजनीति कर रही है।

छापेमारी पीयूष ग्रुप से जुड़े धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों से संबंधित है। पीयूष ग्रुप के चेयरमैन की कुछ समय पहले हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। जांच में महेंद्र प्रताप सिंह की इस ग्रुप के साथ साझेदारी और वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है।

ये भी देखे: BREAKING: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, ED मामले में दो हफ्तों में मांगा जवाब

You may also like