Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 7 घायल

by Manu
Doda Accident Army Vehicle

डोडा, 22 जनवरी 2026: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह सब-डिवीजन में सेना का एक वाहन (Doda Accident) सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में दस जवान शहीद हो गए जबकि सात अन्य घायल हो गए।

सेना के अधिकारियों के अनुसार हादसा भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास हुआ। बुलेट-प्रूफ वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। वाहन एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रहा था तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया। वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया। टीम ने खाई में उतरकर दस जवानों के शव बरामद किए। सात घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तुरंत उधमपुर मिलिट्री अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया जहां उनका विशेष इलाज चल रहा है। बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

ये भी देखे: जम्मू-कश्मीर: डोडा में भीषण सड़क हादसा, वाहन खाई में गिरने से सात लोगों की मौत

You may also like