होशियारपुर में दिनदहाड़े लूट, पिस्तौल दिखाकर 5 लाख रुपये लूटे, बाजार बंद का ऐलान

by Manu
लूट

होशियारपुर, 16 दिसंबर 2025: माहिलपुर शहर में बुधवार शाम बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने सोढ़ी मनी चेंजर दुकान पर लूटपात की है। दो युवक अंदर घुसे। उन्होंने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर मारपीट की। गल्ले से 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। तीसरा साथी बाहर मोटरसाइकिल पर इंतजार करता रहा जिसके बाद तीनों फरार हो गए।

दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि वे दुकान पर बैठे थे। अचानक दो युवक पिस्तौल लेकर अंदर आए। मारपीट करके नकदी छीन ली। बाहर खड़े साथी के साथ भाग निकले।

सूचना मिलते ही माहिलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है। पुलिस नाका लगाकर छानबीन कर रही है।

वारदात के विरोध में दुकानदार भड़क गए। बाजार प्रधान नरेश कुमार लवली और नरेंद्र मोहन निंदी ने बुधवार को माहिलपुर बंद का ऐलान किया है।

ये भी देखे: पट्टी में दिनदहाड़े पर्स स्नैचिंग, सोने का सेट लूटकर भागे बाइक सवार लुटेरे

You may also like