जुलाना में सरपंच बीज भंडार पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, खाद स्टॉक में अनियमितता पाई

by Manu
सीएम फ्लाइंग

जुलाना, 30 अक्टूबर 2025: जुलाना कस्बे में सीएम फ्लाइंग टीम ने सरप्राइज छापा मारा। सरपंच बीज भंडार पर कार्रवाई हुई। दुकान संचालक के साथ आसपास के व्यापारी हड़बड़ा गए।

सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद बीज और कीटनाशकों का स्टॉक चेक किया। विभाग को शिकायत मिली थी जिसके बाद बिक्री रिकॉर्ड की बारीकी से जांच हुई। अवैध स्टॉक रखने का आरोप था।

दुकान नंदगढ़ के पूर्व सरपंच हरिओम चलाते हैं। सुबह 11 बजे टीम पहुंची जिसके बाद छापेमारी शुरू हो गई। टीम में एसआई विजेंद्र एसडीओ बलजीत नरेंद्र पाल एएसआई कर्मवीर और चरण सिंह थे। एसडीओ बलजीत ने बताया कि, खाद स्टॉक में अनियमितता की सूचना थी। औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अंतर मिला। यूरिया के 53 बैग ज्यादा थे वही डीएपी के 172 बैग अतिरिक्त पाय गए।

फर्म को नोटिस जारी हुआ है। खाद बिक्री बंद कर दी गई है। आगे कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

ये भी देखे: जयसिंहपुर में अरहान क्लिनिक पर छापा, अवैध गर्भपात किट और प्रतिबंधित दवाएं बरामद

You may also like