यूपी,18 जून 2025: पिछले 2 दिनों से यूपी वासियों को भीषण गर्मी से बेहद राहत मिली है। भीषण गर्मी की मार झेलने के बाद यूपी के लोगों को राहत की साँस मिली है। प्री मॉनसूनी बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है। महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 19 जून के बाद मॉनसून कभी भी दस्तख़ दे सकता है। मॉनसून के बाद यूपी में भारी बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। साथ ही इस दौरान लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने18 जून के दिन यूपी में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ आँधी चलने और बादल गरजने का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, चंदौली, बलिया, महाराजगंज, देवरिया, बलरामपुर, सोनभद्र, कुशीनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया और गाजीपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी के वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, और गोंडा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी है। इसी के साथ ही कानपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, उन्नाव, बिजनौर, रामपुर, बरेली, मथुरा, महोबा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, कौशाम्बी, बहराइच, सीतापुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी हिअ।
जल्द ही पूर्वी यूपी में आएगा मॉनसून
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मॉनसून जल्द ही पूर्वी यूपी में दस्तख़ देगा। मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही मिली जानकारी के अनुसा लखनऊ-कानपुर में मानसून 23 जून को आएगा और आगरा-बरेली में मॉनसून 27 और 24 जून को आने की संभावना है।
यह भी पढ़े: UP News: आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत