हिसार, 10 जनवरी 2026: सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत शनिवार को हरियाणा के हिसार-हांसी जिले में चार महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह उनका पैतृक जिले में पहला दौरा है. वे नई अदालतों का उद्घाटन करने के साथ-साथ अपने पैतृक गांव में सम्मान समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
शुक्रवार को हिसार और हांसी बार एसोसिएशन की ओर से अपने सम्मान में आयोजित समारोह में सीजेआई ने कहा कि अपराध के बदलते तरीकों और वैश्विक स्तर पर उभरती नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अधिवक्ताओं को खुद को ग्लोबल लीडर के रूप में तैयार करना होगा।
उन्होंने कहा, “अधिवक्ता ई-लाइब्रेरी, डिजिटल संसाधनों और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे तो न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि न्याय देने की प्रक्रिया भी अधिक प्रभावी बनेगी।”
नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ के रहने वाले जस्टिस सूर्यकांत सीजेआआई बनने के बाद पहली बार हिसार आए हैं। यह दौरा उनके लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक दोनों रूप से महत्वपूर्ण है।
देर शाम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी हिसार पहुंच गए हैं। वे शनिवार को सीजेआई के पैतृक गांव पेटवाड़ में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
ये भी देखे: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, 24 नवंबर को ग्रहण करेंगे पदभार