ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में जडेजा ने नाबाद 107 रन की शानदार पारी खेली और चार विकेट भी लिए, जिसके दम पर उन्होंने ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम की।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि जडेजा ने 13 रेटिंग अंक जोड़कर ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी बढ़त और मजबूत की है। इसके साथ ही वह बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान चढ़कर 29वें और गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की टॉप-5 रैंकिंग
1. रवींद्र जडेजा (भारत) – 422 अंक
2. मेहसी हसन मेराज (बांग्लादेश) – 305 अंक
3. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 301 अंक
4. वियान मुल्डर (दक्षिण अफ्रीका) – 286 अंक
5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 270 अंक
ये भी देखे: ICC Test Rankings: दूसरे टेस्ट मैच में धूम मचाने वाले शुभमन गिल अपने करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे