मेरठ, 02 सितंबर 2025: मेरठ-करनाल हाइवे पर सरूरपुर के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल कवाड़ के साथ हुई मारपीट के मामले में नया मोड़ आया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा टोल प्लाजा पर की गई तोड़फोड़ के संबंध में पुलिस ने 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, जवान के साथ मारपीट करने वाले आठ आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई है। मंगलवार को ग्रामीण पूर्व विधायक संगीत सोम से मिले और अपनी व्यथा सुनाई।
संगीत सोम ने बताया कि भूनी टोल प्लाजा पर काम करने वाली कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था। कंपनी संचालकों ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की। अदालत ने घटना और कार्रवाई का ब्योरा मांगा, जिसके बाद पुलिस ने औपचारिकता के तौर पर 180 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। सोम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है और कोई अन्याय नहीं होगा।
ये भी देखे: FASTag का सालाना पास लीजिए और एक साल तक टोल का नो टेंशन, नितिन गडकरी का ऐलान