जींद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया परिसर, बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंची

by Manu
जींद कोर्ट

जींद, 22 जनवरी 2026: हरियाणा के जींद जिले में जिला कोर्ट परिसर में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत अलर्ट हो गया। एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया और आमजन की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने कई घंटों तक कोर्ट परिसर की बारीकी से तलाशी ली। हर कमरे, गलियारे और आसपास के इलाके की जांच की गई। लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी किस माध्यम से आई है इसकी जांच चल रही है। यह कॉल, ईमेल या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई हो सकती है। साइबर सेल को भी मामले की तकनीकी जांच सौंपी गई है।

धमकी के कारण कोर्ट परिसर में मौजूद वकील, कर्मचारी और फरियादी दहशत में रहे। सुरक्षा के मद्देनजर कुछ समय के लिए न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ। कई मामलों की सुनवाई टालनी पड़ी।

ये भी देखे: लुधियाना कोर्ट को मानव बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

You may also like