55
नई दिल्ली, 26 अगस्त : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारती जनता पार्टी ने अपने 44 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया गया है। 2014 में निर्मल सिंह ने बिलावर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। इनके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उनका नाम अगली सूची में हो सकता है।