अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा – डिप्टी जी को डपट पड़नी तय

by Manu
Akhilesh Yadav Keshav Prasad

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब डिप्टी जी को डपट पड़नी तय है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री एक तरफ झूठ बोल रहे हैं। दूसरी तरफ 14 नवंबर नेहरू जयंती पर लड्डू बांटने की बात कर रहे हैं। दिल्ली वाले जिस लाइन पर चल रहे हैं उसे काटने की बात करेंगे तो वहां से क्या लड्डू मिलेंगे।

एक दिन पहले विधान परिषद में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उस दौरान लड्डू खिलाने का जिक्र आया। तो मैंने कहा कि अभी खा लीजिए या 14 नवंबर को खा लीजिएगा।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये बेचारे दूसरों के लिए ही लड्डू बांटते रह जाएंगे। खुद के हिस्से आई बूंदी से ही संतुष्ट होकर खिसियानी हंसी हंसते रहेंगे। अब तो रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई है। पहले जिस वजह से थोड़ा बहुत महत्व मिलता था उसकी जगह विकल्प खड़ा कर दिया गया है।

अखिलेश ने कहा कि बेचारे जाएं तो कहां जाएं। इधर कोई पूछ नहीं उधर कोई पूछ नहीं। अपने क्षेत्र में तो आधार पहले ही दरक चुका है। आजकल मर्सी पोस्टिंग पर चल रहे हैं। वो भी कितने दिन चलेगी देखना बाकी है। क्योंकि अब लाइन में और पीछे कर दिए गए हैं तो बाकी अहमियत कहां बाकी रह गई।

ये भी देखे: लोकसभा में ‘वंदे मातरम’ पर बहस, अखिलेश यादव ने कहा- सब कुछ ‘अपना’ बनाने की साजिश

You may also like