मां के साथ नानी के घर से लोट रहें आदित्य को चीते ने उठाया

by TheUnmuteHindi
मां के साथ नानी के घर से लोट रहें आदित्य को चीते ने उठाया

मां के साथ नानी के घर से लोट रहें आदित्य को चीते ने उठाया
हिमाचल : गत दिवस जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल और लैंसडोंन विधानसभा के कल बडी और दुःखद घटना घट गई। मां के साथ नानी के घर से लोट रहें आदित्य पुत्र देवेंद्र सिंह को 19 अगस्त की शाम को 7 बजे गुलदार (चीता) घर से उठा कर ले गया था जो कि अपनी माता श्रीमती अर्चना देवी के साथ रक्षाबंधन का त्योहार पर नानी के गांव कोटा गए थे ।घर वापस आते समय आदित्य को गुलदार उठा ले गया,वही परिवार और ग्रामीणों ने आदित्य को जगल में काफी ढूंढा मगर रात एक बजे आदित्य का मृत शरीर जो सिर्फ कंकाल मात्र जगल में मिला ।

You may also like