5
बहादुरगढ़, 17 जनवरी 2026: हरियाणा के बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर आज सुबह घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण एक के बाद एक वाहनों की टक्कर हुई। इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और 112 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्रों में रेफर किया गया है।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया है। वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं और ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित है।
ये भी देखे: बहादुरगढ़ में रफ्तार ने ली स्विमिंग कोच की जान, तेज रेनॉल्ट ट्राइबर ने स्कूटी को मारी टक्कर