हिसार, 08 दिसंबर 2025: उगालन गांव के पास सोमवार दोपहर एक भयानक हादसा हो गया। तीन गहरे दोस्त बाइक पर जींद से काम की तलाश करके लौट रहे थे। गांव के नजदीक अचानक बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान मनमोहन (25) और अंकुश (26) निवासी उगालन के रूप में हुई है। घायल संजीव (24) को तुरंत हिसार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मनमोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अंकुश की शादी मात्र एक महीने पहले ही हुई थी। दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। तीनों बचपन के दोस्त थे और रोज़ाना साथ ही काम की तलाश में निकलते थे।
ये भी देखे: हिसार के मिर्जापुर रोड पर करंट से दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल