अबूझमाड़, 21 मई 2025: देश को नक्सल मुक्त बनाने के मिशन के तहत सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया हुआ है। अब छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह से चल रही मुठभेड़ में 27 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। इस अभियान में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए है।
एक करोड़ का इनामी नक्सली बसव राजू ढेर
इस ऑपरेशन में एक सुरक्षा बल शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य घायल हो गए। जिनकी हालत फिलहाल सामान्य है। अबूझमाड़ मुठभेड़ में अब तक 26 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। इसमें शीर्ष नक्सली नेता केशव राव उर्फ बसव राजू भी शामिल है। बसव राजू पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।
अबूझमाड़ के जटलूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ स्थल से एके-47, इंसास राइफलें और अन्य स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के अनुसार, माड़ डिवीजन के बड़े नक्सली के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के अबूझमाड़ में सर्चिंग अभियान चलाया। खबर है कि 27 नक्सली मारे गए हैं। यह आंकड़ा बढ़ सकता है।