पठानकोट के तारागढ़ में सवारियों से भरी बस पलटी, 5 लोग घायल

by Manu
पठानकोट हादसा

पठानकोट, 05 जून 2025: पठानकोट के हलका भोआ के तारागढ़ के पास जानीचक्क गांव में गुरुवार सुबह एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

बस के कंडक्टर वरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह पठानकोट से तारागढ़ जा रहे थे। तारागढ़ पहुंचते ही टूटी सड़क पर एक गड्ढे में बस का टायर फंस गया, जिससे बस का मेन पटा टूट गया और संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने में कामयाब रहा, लेकिन बस पलटने से बच न सकी। बस में 12 से ज्यादा यात्री सवार थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क की मरम्मत कर दी गई होती तो यह हादसा टल सकता था। हादसाग्रस्त बस को जेसीबी की मदद से खेतों से निकाला गया। जांच अधिकारी एएसआई राम लाल ने बताया कि सभी घायलों की हालत में सुधार है और अभी तक किसी यात्री ने कोई शिकायत या बयान दर्ज नहीं कराया है।

ये भी देखे: BIG NEWS: रूपनगर के गुरुद्वारे में AC फटने से बड़ा हादसा,1 महिला की मौत

You may also like