172
मुंबई, 27 सितंबर : बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 119.38 अंक चढक़र 85,955.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 34.5 अंक की बढ़त के साथ 26,250.55 अंक पर रहा, जिस कारण वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे।