अमेरिका में चार भारती सडक़ हादसे का हुए शिकार

by TheUnmuteHindi
अमेरिका में चार भारती सडक़ हादसे का हुए शिकार

नई दिल्ली, 4 सितम्बर : अमेरिका के टेक्सास में एक सडक़ दुर्घटना में चार भारती लोगों की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार यह लोग एक कारपूलिंग ऐप के माध्यम से जुड़े थे और अरकंसास के बेंटनविले जा रहे थे, जब पांच वाहनों की एक भीषण टक्कर में उनकी एसयूवी को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एसयूवी में आग लग गई और उसमें सवार सभी लोग जलकर मारे गए।

You may also like