चंडीगढ़, 28 जनवरी 2026: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास की घोषणा की है। देश के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली प्लेबैक सिंगर में शुमार अरिजीत ने सोशल मीडिया पर यह फैसला साझा किया जिसने फैंस संगीत प्रेमियों और पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी।
अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा “हैलो हैप्पी न्यू ईयर टू ऑल। मैं आप सभी का इतने सालों से प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं करूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं – यह एक शानदार सफर था।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे संगीत से पूरी तरह अलग नहीं हो रहे। अरिजीत ने कहा कि वे म्यूजिक से जुड़े रहेंगे। अपने व्यक्तिगत और स्वतंत्र संगीत प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे। मौजूदा पेंडिंग काम पूरे करेंगे। इसका मतलब है कि कुछ पहले से रिकॉर्ड किए गए गाने 2026 में रिलीज हो सकते हैं लेकिन अब कोई नया बॉलीवुड प्लेबैक प्रोजेक्ट वे स्वीकार नहीं करेंगे।
अरिजीत सिंह ने पिछले एक दशक में बॉलीवुड को कई यादगार गाने दिए। ‘तुम ही हो’ से शुरू हुआ उनका सफर ‘केसरिया’ ‘चन्ना मेरेया’ ‘फिर भी तुमको चाहूंगा’ जैसे हिट्स तक पहुंचा। उन्होंने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते। 2025 में पद्म श्री से सम्मानित हुए।
ये भी देखे: Dhamaal 4 Release Date: ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट कन्फर्म, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म