मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, घर पर ताबड़तोड़ गोलियां, जमीन विवाद में हमला

by Manu
मुजफ्फरपुर फायरिंग

मुजफ्फरपुर, 25 दिसंबर 2025: मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र में रोहुआ पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने घर पर हमला कर कई राउंड फायरिंग की।

पुलिस के अनुसार, अपराधियों में से एक ने बाइक से उतरकर दोनों हाथों में पिस्टल पकड़ते हुए घर के गेट पर सीधे कई राउंड फायरिंग की। हमलावर ने पूरी मैगजीन खाली कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग के बाद दोनों अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।

घटना के बाद मुसहरी थाना और एसडीपीओ ईस्ट टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से कई गोलियों के खोखे बरामद किए। प्रारंभिक जांच में फायरिंग का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।

मुसहरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इलाके में नाकेबंदी कर तलाश जारी है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

ये भी देखे: मुजफ्फरपुर में बजरंग दल का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में यूनुस का पुतला दहन

You may also like