अबू धाबी, 16 दिसंबर 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी IPL 2026 के लिए ऑक्शन पूरा हो गया है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी 25 खिलाड़ियों की पूरी स्क्वाड तैयार कर ली है। कुल 77 स्लॉट भरे गए। 359 शॉर्टलिस्टेड खिलाड़ियों में से ज्यादातर अनकैप्ड भारतीय थे। बिके 77 खिलाड़ियों में 40 अनकैप्ड थे जिनमें 39 भारतीय शामिल है।
इस बार फोकस अनकैप्ड भारतीय टैलेंट पर था। फ्रेंचाइजियों ने युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई। सीएसके ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पानी की तरह अपना पैसा बहाया।
टॉप-5 सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
सबसे महंगे संयुक्त रूप से कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर बीके है। दोनों को सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। कार्तिक शर्मा राजस्थान की घरेलू टीम से खेलते हैं। प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों युवा बल्लेबाजों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था।
तीसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज औकिब नबी का नाम है. दिल्ली कैपिटल्स ने औकिब नबी को 8 करोड़ 40 लाख रुपये में ख़रीदा है।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले ऑलराउंड खिलाड़ी मंगेश यादव हैं. वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलेंगे। आरसीबी ने उनके लिए 5 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए।
पांचवें नंबर पर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी सिंह दहिया का नाम है जो IPL 2026 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा होंगे।
ये भी देखे: मोईन अली ने IPL से अपना नाम वापस लिया, PSL 2026 में खेलेंगे इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर