विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के राहत विमानों को एयरस्पेस मंजूरी के झूठ को किया बेनकाब

by Manu
विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 02 दिसंबर 2025: विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पाकिस्तान के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पाक ने दावा किया था कि भारत ने श्रीलंका को मानवीय सहायता पहुंचाने वाले उसके विमानों को एयरस्पेस से गुजरने की इजाजत नहीं दी। लेकिन भारत ने साफ कहा कि हमने तुरंत और पारदर्शी तरीके से मंजूरी दी।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाक का यह बयान लोगों को भ्रमित करने और भारत के प्रयासों को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के भारत-विरोधी दुष्प्रचार को पूरी तरह अस्वीकार करते हैं।

जायसवाल ने तथ्य सामने रखे। पाक का औपचारिक अनुरोध 1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को मिला। भारत सरकार ने इसे मानवीय आपातकाल मानकर उसी शाम 5:30 बजे मंजूरी जारी कर दी। राजनयिक चैनलों से अनुरोध पहले ही आ चुका था। इसलिए कुछ ही घंटों में फैसला हो गया।

ये भी देखे: India-Canada tensions : भारत का कनाडा को फटकार , विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?

You may also like