दिल्ली, 30 नवंबर 2025: संगम विहार के तिगड़ी एक्सटेंशन में शनिवार शाम एक चार मंजिला रिहायशी भवन में आग लगी। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूता दुकान से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शाम करीब 6:15 बजे दुकान में लगी। घरेलू सामान और जूतों के कारण लपटें तेजी से भड़क उठीं। भवन में रहने वाले लोग घबराहट में इधर-उधर भागे लेकिन धुएं और आग की चपेट में कई फंस गए। मृतकों में एक भाई-बहन की जोड़ी भी शामिल है।
सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने PCR कॉल के जरिए तुरंत रिस्पॉन्स किया। घायल महिलाओं को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
ये भी देखे: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में अस्पताल में भीषण आग, एक की मौत, 10 घायल