नई दिल्ली, 21 अगस्त 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है। गुरुवार को सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अन्य सांसदों के साथ मिलकर सीएम का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि रेखा गुप्ता पूरी तरह स्वस्थ हैं और पहले की तरह दिल्लीवासियों के लिए तत्परता से काम कर रही हैं।
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि हमले के बाद भी रेखा गुप्ता ने बुधवार शाम को सरकारी फाइलें देखीं और सभी कार्य निपटाए। हालांकि, उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें आराम की सलाह दी गई है। मिश्रा ने इस घटना को सामान्य नहीं माना और बताया कि हमलावर, जिसकी पहचान 41 वर्षीय राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया के रूप में हुई है, का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर तस्करी, शराब की अवैध आपूर्ति और हत्या के प्रयास सहित 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मिश्रा ने कहा कि हमलावर का व्यवहार एक पेशेवर अपराधी जैसा था, और इसकी पूरी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। पुलिस ने साकरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 109), सार्वजनिक सेवक पर हमला (धारा 132) और कार्य में बाधा डालने (धारा 221) के तहत मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर ने हमले से 24 घंटे पहले सीएम के शालीमार बाग स्थित आवास की रेकी की थी, जिससे यह एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है।
ये भी देखे: दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या पर CM रेखा गुप्ता का ऐलान, जल्द आएगी नीति