यूपी, 03 जुलाई 2025: अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश हादसे के बाद एक बार फिर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में मिड-एयर अलर्ट की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट ने दिल्ली से वियना के लिए उड़ान भरी थी। इसी बिच एयर इंडिया का विमान AI-187 टेकऑफ के तुरंत बाद हवा में अचानक करीब 900 फीट नीचे आ गया।
दोनों पायलट किए गए ग्राउंड, जाँच जारी
यह घटना 14 जून की सुबह करीब तीन बजे की है। बोइंग 777 विमान ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI), दिल्ली से उड़ान भरी। हालांकि राहत की बात ये रही विमान सुरक्षित लैंड कर गया और एक बड़ा हादसा भी होते होते टल गया। यह घटना अहमदाबाद विमान क्रैश हादसे के बाद और ज्यादा गंभीरबन गई है।
एयर इंडिया की इस नई घटना ने एविएशन सेक्टर की चिंता और ओर ज्यादा बढ़ा दिया है। जाँच रिपोर्ट से साफ होगा कि 900 फीट की यह गिरावट तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जाँच जारी है। जब तक यह जाँच पूरी नहीं हो जाती तब तक दोनों पायलटों को ग्राउंड किया गया है।
डीजीसीए ने जांच की तेज
दिल्ली-वियना फ्लाइट की घटना के बाद एयर इंडिया ने तुरंत इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी। विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जाँच शुरू की जा चुकी है। मेंटेनेंस रिकॉर्ड से लेकर ऑपरेशनल प्रक्रियाओं तक की गहन जाँच शुरू की गई है।
यह भी पढ़े: UP News: पुलिस भर्ती के नाम पर छात्र से ठगे लाखों रुपये, डीसीपी ने दिए जाँच के आदेश