आगरा,11 जून 2025: उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ दुल्हन ने शादी के सातवें दिन कुछ ऐसा किया कि सभी के होश उड़ गए।
शादी के सातवें दिन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई दुल्हन
थाना अछनेरा क्षेत्र के गाँव फतेहपुरा निवासी राकेश ने दुल्हन पर आरोप लगाया है की वह शादी के सातवें दिन ही गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। इतना ही नहीं बल्कि ससुराल पक्ष के लोगों पर धोखाधड़ी, उत्पीड़न और धमकी देने की शिकायत भी पुलिस से की गई है।
पुलिस ने की राकेश से पूछताछ
पूछताछ के दौरान राकेश ने पुलिस को बताया की उनकी शादी 2 जून 2025 को पूर्वी दिल्ली की एक युवती के साथ हुई थी। 8 जून की सुबह 3 बजे पत्नी मायके चली गई। पीड़ित राकेश ने पत्नी और उसके दो मित्रों पर साजिश करने और शादी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है।
मामले की जाँच में जुटी पुलिस
दुल्हन ने पुलिस को जानकारी दी की शादी के नाम पर ससुराल पक्ष ने 50 हजार रुपये नकद और कोर्ट मैरिज कराने के लिए एक लाख रुपये की माँग की थी। कोर्ट मैरिज न होने पर 1.80 लाख रुपये की उनसे फिरौती मांगी गई। साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों और उनके साथियों ने धमकी भी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला है। मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़े: UP News: नाबालिग के साथ दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार