कांट्रैक्ट कर्मचारियोंं ने किया बस स्टैंड का घेराव

मेन गेट बंद करके जोरदार नारेबाजी

by TheUnmuteHindi
कांट्रैक्ट कर्मचारियोंं ने किया बस स्टैंड का घेराव

कांट्रैक्ट कर्मचारियोंं ने किया बस स्टैंड का घेराव
– मेन गेट बंद करके जोरदार नारेबाजी
पटियाला : पीआरटीसी के कांट्रैक्ट कर्मचारियों की तरफ से आज बस स्टैंड पटियाला का घिराव करते मेन गेट को बंद करके जोरदार नारेबाजी की गई और ड्यूटी जुआइन न करवाने को ले कर अपना रोष प्रदर्शन किया। इसके अलावा बसों की यातायात भी ठप्प की। बता दें कि पिछले दो दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर थे, जोकि आज ड्यूटी पर लौटे थे और उन की तरफ से आज फिर प्रदर्शन किया गया है।
इस मौके कांट्रैक्ट कर्मचारियों ने बताया कि जब सरकार की तरफ से मीटिंग करने का न्योता दिया जा चुका है, जिस उपरांत यूनियन ने हड़ताल खत्म कर दी है फिर मैनेजमेंट जानबूझ कर ड्यूटियां जुआइन नहीं करवा रही बल्कि कच्चे कर्मचारियों को तंग परेशान किया जा रहा है। इस दौरान यूनियन नेताओं की मैनेजमेंट के साथ मीटिंग होने पर धरना समाप्त किया गया और कर्मचारी ड्युटियों पर लौटे।
इस सम्बन्धित बातचीत करते पंजाब रोडवेज, पन बस पीआरटीसी कांट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन के सीनियर उप प्रधान हरकेश कुमार विक्की ने बताया कि गत कल सरकार के उच्च अधिकारियों की तरफ से 15 जनवरी को मुख्य मंत्री पंजाब के साथ मीटिंग करवाने दे दिए गए लिखित भरोसे पर मुलाजिमों ने हड़ताल खत्म कर दी गई थी और आज जब मुलाजिम काम पर लौटे तो मैनेजमेंट इन कर्मचारियों को ड्यूटियां डालने से रोक रही है पर कहा जा रहा है कि पहले आर्डरों की कापियां दिखाई जाएं। हरकेश कुमार विक्की ने कहा कि मैनेजमेंट कह रही है कि उनको उच्च अधिकारियों के आदेश हैं परन्तु जब इस सम्बन्धित सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ बात की गई तो उच्च अधिकारियों ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट की धक्केशाही खिलाफ पीआरटीसी के सभी डिपुओं के बस अड्डे बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित पीआरटीसी के जनरल मैनेजर के साथ मीटिंग हुई जिसमें यूनियन के राज्य महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों, राज्य सीनियर उप प्रधान हरकेश कुमार विक्की और राज्य जुआइंट सचिव जगतार सिंह और पटियाला डिपो की कमेटी के मैंबर शामिल थे, जिस उपरांत समस्या का हल किया गया। उन्होंने बताया कि इस उपरांत धरना समाप्त करके सभी कांट्रैक्ट कर्मचारियों को काम पर बहाल करवाया गया।

You may also like