पुतिन-ट्रंप की बैठक से पहले जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर की बात

by Manu
जेलेंस्की

नई दिल्ली, 11 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में हाल के घटनाक्रमों पर पीएम मोदी से अपने विचार साझा किए। ज़ेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति बहाली के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने इस संघर्ष को समाप्त करने में भारत की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने भविष्य में भी निरंतर संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और वैश्विक कूटनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।”

इससे पहले, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के साथ भी फोन पर बात की थी, जिससे भारत की इस मुद्दे पर तटस्थ और शांतिपूर्ण भूमिका का पता चलता है।

ये भी देखे: भारत ने ट्रंप-पुतिन की अलास्का बैठक का किया स्वागत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने की जताई उम्मीद

You may also like