योगी मतलब जीत की गारंटी! हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी कर रहे योगी की रैली की मांग

by Manu
cm yogi

 न्यू दिल्ली, 21जनवरी 2025 : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी नेताओं में सबसे अधिक मांग है । लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार योगी की रैली व सभा चाहते है। इसके लिए नामांकन दाखिल कराने वाले नेता इस समय प्रदेश नेताओं के पास योगी की रैली के लिए हाजिरी लगा रहे हैं। पार्टी ने इससे पहले 40 स्टार प्रचारकों की नाम जारी किया था, जिसमें योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल था।

आखिर क्यों हो रही है इतनी मांग ?

सीएम योगी (CM Yogi)  की चुनावी रैली की मांग के पीछे की वजह समझनी होगी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के लिए हुंकार भरी थी।

सीएम योगी की चुनावी रैली की मांग के पीछे का वजह समझनी होगी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के लिए हुंकार भरी थी। हरियाणा के 14 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था । इसमें 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, यानी कि लगभर 65 फीसदी स्ट्राइक रेट। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी योगी ने 30 सीटों पर दम भरा था जिसमें 22 सीटों पर भाजपा की जीत हुई, मतलब सक्सेस रेट यहां करीब 85 फीसदी तक रहा। और यहां उनका नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ बहुत सुर्ख़ियों में रहा था। ये उनकी जीत की गारंटी को दर्शाता है ।

दिल्ली में पार्टी ने आयोजित की है 14 रैलियां 

दिल्ली में सीएम योगी 23 जनवरी से शुरू करने जा रहे है चुनाव प्रचार, अब तक दिल्ली चुनावों चल रहे फिल्मी प्रचार एवं भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही डिजिटल वार में देखना होगा योगी आदित्यनाथ क्या नया तड़का लगाते है ।

You may also like