पटियाला, 29 मार्च : एशियन कॉलेज पटियाला में विश्व रंग मंच दिवस मनाया गया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए रंग मंच से जुड़ी एक खास शख्सियत पद्मश्री प्राण सभरवाल जी (डायरेक्टर नेशनल थिएटर आर्ट्स सोसायटी) अपनी टीम के साथ कॉलेज में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ अपने साहित्यिक जीवन और रंगमंच के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने पंजाबी मंच की स्थिति और संभावनाओं के साथ-साथ विश्व मंच की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने शहीद भगत सिंह को समर्पित पहला नाटक खेला। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘विकसित भारत स्वच्छता अभियान’ के तहत पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली समस्याओं को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया और जल है तो कल है नाटक के माध्यम से उन्होंने पानी के दुरुपयोग को रोकने और संरक्षित करके आने वाली पीढिय़ों को जल संकट के बारे में जागरूक किया। ‘पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ के तहत तीसरे नाटक में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पेड़ न काटने का संदेश दिया गया। इसके अलावा अजमेर औलख के नाटक ‘सुक्खी कुख’ के माध्यम से भी छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में प्रस्तुति देकर सामाजिक भ्रष्टाचार से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के चेयरमैन श्री तरसेम सैनी जी एवं प्राचार्या डॉ. मीनू सिंह सचान जी ने पद्मश्री प्राण सभरवाल जी को सम्मान चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एशियन कॉलेज पटियाला में विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया
46