61
इंदौर, 23 अगस्त : मध्य प्रदेश के इंदौर के पास डॉक्टर अंबेडकर नगर महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है। फार्म हाउस की छत गिरने से मजदूरों की मौत हुई है, बताया जा रहा है कि रात को मजदूर कार्य करने के पश्चात इसी छत के नीचे भोजन कर 5 मजदूर सो रहे थे, तभी देर रात और अल सुबह यह हादसा हुआ और यह छत गिर गई जिसके चलते पांच मजदूरों की मौत हो गई है।