Weather Update: बौछारों की उम्मीद लगाए बैठे लोग, लेकिन नहीं हो रही बारिश

by Nishi_kashyap
बारिश

मऊ, 30 जून 2025: उत्तरप्रदेश के मऊ में मौसम ने करवट लेने के साथ बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। मऊ में सुबह से ही बादल छाये हुए हैं, लेकिन तेज धूप के साथ ही नमी बढ़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हु है।

दिन के समय में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। जबकि अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। लोग हल्की फुहार की उम्मीद लगाए बैठे रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।

मौसम विभाग का कहना है की, आने वाले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बादलों की लगातार मौजूदगी और मानसूनी हवाओं की सक्रियता के संकेत मिल रहे हैं। किसानों और लोगों के लिए यह राहत की खबर है।

बतादें की उमस और भीषण गर्मी के चलते लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। चिकित्सकों ने गर्मी से बचाव के लिए भरपूर पानी और धूप में निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

यह भी पढ़े: UP News: आगरा एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

You may also like