कांगड़ा, 26 अगस्त 2025: हिमाचल प्रदेश के पौंग बांध से लगातार हो रही जल निकासी के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन लोगों को खतरे वाले स्थानों से सुरक्षित निकालने में जुटा है, लेकिन कई लोग अपने घर और मवेशियों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वर्ष 2023 में भी ऐसी ही स्थिति में 2,000 से अधिक लोग बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें थल सेना और वायु सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से बचाया गया था।
मंगलवार को मंड बहादपुर में एनडीआरएफ की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर 7 लोगों को सुरक्षित निकाला। एसडीएम विश्रुत भारती ने बताया कि स्थानीय नाविक सलीम और भूतपूर्व सैनिक नूर मुहम्मद भी राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। अब तक 107 लोगों को स्थानीय नाविकों और प्रशासन की अपील के जरिए खतरे वाले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां रहने, खाने और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति पर नजर रखने और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।
ये भी देखे: पंजाब में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कहर: कपूरथला, अमृतसर, होशियारपुर समेत कई जिले प्रभावित