तीसा के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का इंतजार, चार महीने बाद भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं पहुँचा

by Manu
तीसा नागरिक अस्पताल

तीसा (चंबा), 28 मार्च 2025: जिला चंबा के तीसा नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा का सपना अधूरा ही रह गया है। चार महीने पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने यहाँ रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के आदेश जारी किए थे, लेकिन डॉक्टर ने अब तक जॉइन नहीं किया। नतीजा यह है कि करीब एक लाख की आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड के लिए लोगों को 100 किलोमीटर दूर चंबा तक का सफर तय करना पड़ता है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

सालों का इंतजार, फिर मायूसी

चार महीने पहले जब सरकार ने यहाँ रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति का ऐलान किया, तो लोगों में उम्मीद जगी थी। लेकिन यह उम्मीद अब निराशा में बदल गई है। अल्ट्रासाउंड मशीन तो अस्पताल में मौजूद है, मगर इसे चलाने वाला कोई नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सुविधा के अभाव में उन्हें निजी अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है या फिर चंबा तक की लंबी यात्रा करनी पड़ रही है।

 तीसा नागरिक अस्पताल बीएमओ का बयान

नागरिक अस्पताल तीसा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. ऋषि पूरी ने बताया कि तीन-चार महीने पहले रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के आदेश हुए थे, लेकिन वह डॉक्टर अब तक यहाँ नहीं पहुँचा। हमें मजबूरन मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए चंबा रेफर करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी माना कि इससे मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है, खासकर गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को, जिनके लिए इतना लंबा सफर आसान नहीं।

ये भी देखे: BREAKING NEWS: IPS स्वपन शर्मा बने लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर

You may also like