मोकामा के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार पर निगरानी ब्यूरो की छापेमारी, लाखों की नकदी बरामद

by Manu
bihar Vigilance छापेमारी

पटना, 30 अगस्त 2025: पटना, मोकामा और गया में ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल मोकामा के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी शुक्रवार देर शाम शुरू हुई और शनिवार को पूरी हुई। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके आवास और कार्यालयों से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और दस्तावेज बरामद किए गए।

छापेमारी में नागेंद्र कुमार के पटना स्थित उत्तरी श्रीकृष्णापुरी, बोरिंग रोड के स्नेह प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 4बी (किराए का मकान) और गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजाप गांव में उनके आवास से 17.60 लाख रुपये नकद, 19.22 लाख रुपये के सोने के गहने, 47 हजार रुपये के चांदी के आभूषण और चार जमीन के मूल डीड बरामद किए गए। इसके अलावा, सात बैंकों की पासबुक, एक भवन निर्माण का एकरारनामा, जमीन के बयाना का कागजात और भारतीय जीवन बीमा में निवेश से जुड़ी पांच रसीदें भी मिलीं। साथ ही, तीन वाहन बरामद हुए, जिनमें हुंडई और मारुति की कारें तथा एक टीवीएस मोटरसाइकिल शामिल हैं।

ये भी देखे: वैशाली में एनआईए की बड़ी छापेमारी: राजू राय, बिट्टू बाबला और राजू सिंह के घर से पिस्तौल और शराब बरामद

You may also like