उत्तर प्रदेश की शहजादी खान को अरब अमीरात में हुई फांसी

बचाने की तमाम कोशिशें हुई नाकाम साबित

by TheUnmuteHindi
उत्तर प्रदेश की शहजादी खान को अरब अमीरात में हुई फांसी

उत्तर प्रदेश की शहजादी खान को अरब अमीरात में हुई फांसी
बचाने की तमाम कोशिशें हुई नाकाम साबित
दिल्ली, 3 मार्च : उत्तर प्रदेश की रहने वाली शहजादी खान को संयुक्त अरब अमीरात में 15 फरवरी 2025 को फांसी दे दी गई। बता दें कि शहजादी खान को बचाने के लिए तमाम कोशिशें नाकाम रही और उन्हें 15 फरवरी को फांसी दे दी गई है। जानकारी के अुनसार दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास शहजादी के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। अंतिम संस्कार 5 मार्च 2025 को किया जाएगा। शहजादी खान के पिता शब्बीर खान ने विदेश मंत्रालय से बेटी की कानूनी स्थिति स्पष्ट करने और उसे बचाने के लिए दखल देने की मांग की थी, लेकिन बेटी की फांसी की पुष्टि होने के बाद अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया।
जानिए क्या है शहजादी खान मामला
शहजादी खान को अबू धाबी की अल वथबा जेल में कैद किया गया था और एक बच्चे की मौत के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी. बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी महिला की थी. शब्बीर खान की याचिका के अनुसार, उनकी बेटी दिसंबर 2021 में कानूनी वीजा हासिल करने के बाद अबू धाबी गई थी. अगस्त 2022 में, उसे नौकरी देने वाले ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके लिए शहजादी खान को देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था. 7 दिसंबर 2022 को नियमित टीकाकरण के बाद शिशु की मौत हो गई। याचिका में एक वीडियो रिकॉर्डिंग का भी उल्लेख किया गया, जिसमें कथित तौर पर खान को दिसंबर 2023 में शिशु की हत्या की बात कबूल करते हुए दिखाया गया था. हालांकि, इसमें दावा किया गया कि यह कबूलनामा उसके नियोक्ता (नौकरी देने वाला) और परिवार द्वारा यातना और दुर्व्यवहार के माध्यम से लिया गया था. इसमें यह भी दावा किया गया कि शिशु के माता-पिता ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति देने से इनकार कर दिया और मौत की आगे की जांच को छोडऩे के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए लेकिन अब पता चला है कि उनको फांसी की सजा सुना दी गई है।

You may also like