उत्तर प्रदेश: पत्नी ने की पति की चाकू घोंपकर हत्या

by chahat sikri
पत्नी ने की पति की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तर प्रदेश,1 अप्रैल 2025:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर स्थित मुस्करा कस्बा में शराबी पति की हरकतों से तंग पत्नी ने सिंघाड़ा काटने वाले बड़े चाकू (बांका) से वार कर पति की नृशंस हत्या कर दी है। सूचना पर आई पुलिस व सीओ राठ ने जांच कर पत्नी को हिरासत में ले पूछताछ की। इसमें पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति की हत्या के दौरान खून के छींटे दीवार व पत्नी क चेहरे पर भी मिले हैं। घटना के बाद पत्नी ने मनगढंत कहानी बनाकर पति के शव से लिपटकर रोती बिलखती रही।

बेटे ने बुलाई पुलिस

सोमवार को कस्बे के महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती निवासी अरविंद (42) के बेटे राजेश ने थाने में पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी थी। सूचना पर आई पुलिस को घर के बेड पर अरविंद लहूलुहान मृत पड़ा मिला। वहीं उसकी पत्नी अनीता के चेहरे पर खून के छींटे पड़े दिखे है । थानाध्यक्ष योगेश तिवारी की सूचना पर सीओ राठ राजीव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की है। साथ ही मृतक की पत्नी से पूछताछ की इसमें उसने पति की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। बताया कि दोपहर के समय तीनों बच्चे बाहर थे। अरविंद शराब पीकर घर आ गया और उसके साथ झगड़ा करने लगा। विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से उस पर वार कर दिया । उसकी गर्दन कट गई व मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।

पुलिस ने क्या कहा

एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम 3:30 बजे मुस्करा थाने में हत्या की सूचना मिली। जिस पर पुलिस डॉगस्वायड व फॉरेंसिक टीम ने जांच की। जिसमें पति-पत्नी के आपसी विवाद का कारण सामने आया है । तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखे: नशामुक्ति की दिशा में बड़ा कदम: 19 धार्मिक शहरों और ग्राम पंचायतों में शराबबंदी

You may also like