सीएम योगी के खिलाफ प्रयोग किया अपशब्द, वीड‍ियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

by Manu
अपशब्द गिरफ्तार

मोदीपुरम, 24 जून 2025: मेरठ के कंकरखेड़ा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। 16 जून 2025 को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक युवक, अंकित मलिक, ने मुख्यमंत्री के लिए अमर्यादित और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसमें धमकी भी दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

कंकरखेड़ा थाना पुलिस को यह वीडियो चौकी प्रभारी गौरव तिवारी के पास पहुंचा। जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसमें अंकित मलिक, पुत्र देवेंद्र मलिक, निवासी नंगलाताशी, कंकरखेड़ा, ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहे थे। इसके बाद 23 जून 2025 को दारोगा गौरव तिवारी ने कंकरखेड़ा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने अंकित मलिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों और धमकी के आरोप में अंकित मलिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है, और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है।

ये भी देखे: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

You may also like