आलू और गेहूं की फसल के लिए करें एनपीके का उपयोग, कृषि अधिकारी ने किसानों को दी विशेष सलाह

by Nishi_kashyap
कृषि अधिकारी

आगरा, 26 जून 2025: यदि खाद का ज्यादा मूल्य कोई दुकानदार वसूलता है, तो किसान ऐसे दुकानदारों की शिकायत करें। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि आलू और गेहूं की फसल के लिए एनपीके प्रयोग करें।

बतादें की आगरा में खरीफ की फसलों की बुवाई चल रही है। किसानों को जिला कृषि अधिकारी एनपीके उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह दी है। जिला कृषि अधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि एनपीके उर्वरक में फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह बीज अंकुरण, पौधों की तेजी से वृद्धि और स्वस्थ फल-फूल के लिए बहुत लाभदायी है। वहीं बुधवार को उन्होंने निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने सभी को निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर खाद, बीज और दवाइयाँ न बेचने की बात कही।

उन्होंने बताया की जनपद में इंडोरामा, आईपीएल और डीएपी की रैक लग चुकी है। इसे जल्द ही समितियों और निजी दुकानदारों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी की पॉस मशीन से ही पर्ची प्राप्त कर उर्वरक खरीदें। साथ ही किसानों से उन्होंने कहा की अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा खाद का मूल्य वसूलता है तो मोबाइल नंबर 7302640291 पर शिकायत दर्ज करें।

समितियों पर यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराने की माँग

राष्ट्रीय लोकदल के नेता कप्तान सिंह चाहर ने जिलाधिकारी से समितियों पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने की माँग की है। कप्तान सिंह ने बताया कि खरीफ की फसल की बुवाई चल रही हैं। ऐसे में जैंगारा, दिघरौता और गहर्रा समेत अधिकांश समितियों पर डीएपी और यूरिया नहीं है। जिसके कारण किसानों को निजी दुकानदारों से ज्यादा वसूली पर उर्वरक खरीदना पड़ रहा है।

इस दौरान रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, संजीव शर्मा, रंधीर सिंह, हरीसिंह बघेल, जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रधान, रूपेश चौधरी, गंगाराम पैलवार, दुर्गेश शुक्ला, सत्यवीर रावत, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: UP News: युवक ने बेचा किराए का मकान! चार लाख रुपये लेकर आरोपी परिवार संग फरार

You may also like