यूपी,28 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का दौर जारी है। हालाँकि बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग बेहद परेशान है। प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप निकल रही है। इस बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के चलने और बिजली चमकने की भी उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है की यूपी में बारिश का ये सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार हाथरस, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, बिजनौर और इनके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद, सहारनपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अलीगढ़, कासगंज, शामली, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, जालौन, झांसी, संभल, बदायूं, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना बताई गए है।
मेघगर्जन/वज्रपात की संभावना
राज्य के एक बड़े हिस्से, लगभग 50 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बताई गई है। इस चेतावनी में चित्रकूट, कौशाम्बी,बांदा, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), मिर्जापुर, चंदौली, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर,बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर, शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal News: हमीरपुर शहर के इन इलाकों में इस दिन बंद रहेगी बिजली