UP weather update: मौसम विभाग ने 12 जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

by Nishi_kashyap
भारी बारिश

यूपी,03 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर दस्तक़ दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार 3 जुलाई 2025 को यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान की संभावना है। बतादें की मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में हो सकता है वज्रपात और तेज गरज-चमक

मौसम विभाग के अनुसार,चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, बांदा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास वज्रपात के साथ तेज आंधी और गरज-चमक हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

संत रविदास नगर
सहारनपुर
शामली
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
बांदा
चित्रकूट
कौशांबी
प्रयागराज
सोनभद्र
मिर्जापुर
चंदौली

यूपी समेत इन हस्सों में भी अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है की केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में 3 जुलाई को मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र (मध्य), नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मध्य प्रदेश (पूर्व), राजस्थान (पूर्व) और त्रिपुरा में कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बिहार, झारखंड,कर्नाटक, असम, मेघालय, दिल्ली-एनसीआर, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल और हरियाणा में भी भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़े: Himachal News: रिहायशी इलाक़े घुस आया तेंदुआ, इलाक़े में डर का माहौल 

 

You may also like