सैयारा फिल्म पर यूपी पुलिस ने ली चुटकी, दिया खास मैसेज, कहा- ”दिल दे OTP नहीं…”

by Manu
सैयारा

लखनऊ, 23 जुलाई 2025: यूपी पुलिस ने अपने अनोखे अंदाज में लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। इस बार उन्होंने फिल्म सैयारा की थीम को पकड़कर एक मजेदार चेतावनी जारी की है।

सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट में दिखाया गया है कि कैसे “ट्रू लव” का सपना दिखाने वाला “सैयारा” असल में “ट्रू कॉलर” से ज्यादा सच्चा नहीं होता। आजकल प्यार का इजहार “I love you jaanu” से शुरू होकर “OTP भेजो न प्लीज” तक पहुंच जाता है।

यूपी पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा।

पुलिस के इस क्रिएटिव पोस्ट में एक तरफ प्यार में डूबी लड़की है, तो दूसरी तरफ हुडी पहने एक साइबर ठग, जो बस OTP और पासवर्ड हथियाने की फिराक में है। पोस्ट का पंचलाइन है: “कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा, साइबर ठग न निकल जाए!” और साथ में चेतावनी- “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।” यूपी पुलिस का यह मजेदार और जागरूक करने वाला अंदाज वाकई तारीफ के काबिल है।

ये भी देखे: UP Cabinet Meeting: यूपी में अब अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% आरक्षण

 

You may also like